India are set to play their neighbours Bangladesh in a three-match T20I series at home starting on November 3. This is the first time Bangladesh have been invited for a full-fledged tour to India since earning their Test status. The build-up to the series hasn’t been positive amidst news regarding the suspension of Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan and pollution in the capital city, which is scheduled to host the first T20I of the series on Sunday.
भारत पहली बार घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज दिल्ली में 3 नवंबर से होने जा रही है, पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरा मैच सात नवंबर को राजकोट और तीसरा टी-20 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। अबतक दोनों देशों के बीच ज्यादा टी-20 मुकाबले नहीं खेले गए हैं। अगर हम दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों की बात करें तो इसमे भारत का पलड़ा काफी भारी है।
#IndiavsBangladesh #1stT20IMatchPreview #RohitSharma